मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009

माँ.........! तुझे सलाम ......माता मेरी !... तेरी जय हो !........जय हो !!!!!

माँ .........!

तेरी संतानों ..........तेरे बच्चों ने , कला की दुनियाँ में तेरा नाम आसमानों पे लिख दिया ! दुनियाँ भर में बस तेरी ही जय हो रही है । जय हो माता !.......... तेरी जय हो !!
लेकिन तेरी ' आन ,बान , शान , मान ' से बढ़ कर कर क्या हो सकता है कोई भी ' सन्मान ' । हो सकता है ?
तेरे बेटे, ' रहमान ' ने तो कह भी दिया ,
............." मेरे पास माँ है " .........!

सच्चा बेटा तेरा सच्चा हिन्दुस्तानी और उसने तो ना जाने कितने पहले ही गाकर गुंजा दिया था
...............
माँ तुझे ..........सलाम ! अम्माँ तुझे सलाम ! ..................वंदे मातरम् !!!!!

पूरे देश ने झूम के गाया था उसके साथ । मैंने भी बड़े आनंद मन से गाया था माते !

और आज , उसकी उस ऊँचाई और शान को मेरा छोटा सा सलाम ! ........

------------------------------------------------------------------------------------------------

जय....हो !........जय हो !........जय हो ! जननी मेरी ............ तेरी जय हो !
माता मेरी ..............तेरी जय हो !

तेरी गोद रहे............आँगन मेरा !
आँचल तेरा ........... चाहत मेरी !

ममता से भरी ..........आँखें तेरी !
काबा मेरा .............काशी मेरी !

सब कुछ मेरा ...........वरदान तेरा !

सौभाग्य .......................मेरा !
अरमान .......................मेरा !
सम्मान ........................मेरा !
ईमान ..........................मेरा !
भगवान........................ मेरा !
............जय हो !....... जय हो !........... जय हो !


बस माँ मेरी .......तेरी जय हो !.....जय हो !

तेरी सेवा अनहद नाद रहे ।
बस तू ही तू ... ये याद रहे
आनंद रहे ..............
...........उन्माद रहे
मर मिट जाएँ ........के रहे रहें
बस तेरे सर पर .......... ताज रहे
तू माँ अपनी ....ये नाज़ रहे .........
तेरे दामन में .............
आबाद हैं .............हम sssss .......
तो फ़िर कैसी ...........फरियाद रहे ............?

दुनियाँ देखे...................देखे दुनियाँ !
ऐसी जय हो !........ऐसी जय हो !

...........जय हो ! जय हो ! जय हो !

आयी मेरी,
माई मेरी,
जननी मेरी ,
माता मेरी,

माय मदर इंडिया ...........
भारत माता ,
भारत माता ........मेरी .......................... मदर इंडिया .........

तेरी जय हो !............. तेरी जय हो....... ! ......................... तेरी जय हो !!

जय हो !

------------------------------------------------------------------------------------------------
मेरी रचना ar rahman के ऑस्कर मिलने पर लिखी गयी , मैंने नवोदित संगीतकार विवेक अस्थाना के साथ मिल कर इसे संगीत बद्ध भी किया । इसके रेकॉर्डेड संस्करण व पुनर मुद्रित गीत का लिंक देते शीघ्र ही आपके सामने पेश करूंगा ।